कल्कि अवतार कल्कि अवतार कब होगा ? -- बहुत लोग कहते हैं कि कल्कि अवतार हो चुका है और कुछ लोग कहते हैं आगे बहुत शीघ्र होने वाला है । आजकल अपने को भगवान् का अवतार मानने वाले कई लोग मर चुके हैं , कई अभी जीवित भी हैं , किन्तु उन भगवानों में भगवान् तो दूर रहे , भक्तों के लक्षण भी नहीं है । इसीलिए आज जिस विषय को शीर्षक बनाया हूँ , उसपर लिखने से पूर्व थोड़ा भगवान् के लक्षण समझ लेते हैं -- भगवान् के लक्षण विष्णु पुराण के छठें अंश में पराशर जी ने मैत्रेय के प्रति कहा है --- "उत्पत्ति प्रलयं चैव भूतानामगतिं गतिम् । वेत्ति विद्यामविद्या च स वाच्यो भगवानिति ।।" जो प्राणियों की उत्पत्ति तथा विनाश , प्राणियों की गति - अगति - दुर्गति - परमगति आदि को जानता है अर्थात् कौन जीव कहाँ पर कब कैसे पैदा होगा , जन्म लेकर कैसा कर्म करेगा , सुख पायेगा या दुःख भोगेगा , मरने के बाद किस योनि में जायेगा आदि को जानने वाला भगवान् है । मनुष्य शरीर की प्राप्ति गति , नरक तथा पशु-पक्षी , पेड़-पौधे के रूप में जन्म लेना दुर्गति , स्वर्ग-ब्रह्मलोकादि सुगति , परमपद की प्राप्ति परमग...